– टाइगर रिजर्व के प्रतिबंधित क्षेत्र में राज्यमंत्री के काफिले का वीडियो वायरल
– लाल-नीली बत्ती लगी गाड़ियां दौड़ने से उठे बड़े सवाल
– निजी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित पर सत्ताधारियों का रौब देखने लायक
एफएनएन, पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने योगी सरकार के मंत्रियों की हनक को सार्वजनिक कर दिया है। दरसल, पूरा मामला पीलीभीत टाइगर रिजर्व का है। यहाँ जंगल में लाल नीली बत्तियां लगी गाड़ियों का काफिला दिख रहा है। इस काफिले में पुलिस की गाड़ियां भी हैं। काफिला यूपी सरकार के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार का बताया जा रहा है। हालांकि डिप्टी डायरेक्टर ने इस मामले की जानकारी से साफ इनकार किया है।
आपको बता दें कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व ( चूका ) के जंगल में निजी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक है, बावजूद इस तरह के काफिले ने बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को एक टूरिस्ट द्वारा बनाया गया है और वायरल किया गया है। इस वीडियो में गाड़ियों का काफिला जंगल के अंदर रफ्तार भरता हुआ नजर आ रहा है। काफिले में यूपी सरकार के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार के साथ ही उनके समर्थकों की गाड़ियां भी हैं।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि जंगल में निजी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक है, अब यह गाड़ियां किसकी हैं, कब जंगल में आई ? इसके संबंध में उन्हें जानकारी नहीं। हालांकि उन्होंने रेंजर से स्पष्टीकरण मांगने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया है।
इस पूरे मामले पर आजाद अधिकार सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व डीजीपी अमिताभ ठाकुर ने नियमों का उल्लंघन करार दिया है और सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बात-बात पर विपक्ष व पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज करने वाली सरकार को मामले का संज्ञान लेना चाहिए और वन अधिनियम के तहत राज्य मंत्री पर कार्रवाई होनी चाहिए।