Tuesday, December 3, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeविविधप्रयागराज: नैनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर रिफाइंड लदी ट्रक दीवार तोड़कर...

प्रयागराज: नैनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर रिफाइंड लदी ट्रक दीवार तोड़कर घुसी, मलबे में दबी महिला

एफएनएन, प्रयागराज: नैनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर बुधवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। रिफाइंड से लदी एक ट्रक अनियंत्रित होकर रेलवे की दीवार को तोड़ते हुए अंदर घुस गई। घटना में दीवार गिरने से एक महिला यात्री दीवार में दब गई, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया। घटना के बाद सूचना पर जीआरपी ने पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया और महिला यात्री को इलाज के लिए रेलवे हॉस्पिटल भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक मऊ टीकमगढ़ की रहने वाली सरोज देवी (24) अपने पति दयाल सहित अन्य 19 लोगो के साथ महाकुम्भ में काम के लिए प्रायगराज आई थी। देर रात वह पैसेंजर ट्रेन से सभी लोग प्लेटफार्म नंबर चार पर उतर गए थे।

उस दौरान सरोज देवी कैंटीन के पास नल से पानी भरने के लिए चली गई। तभी रेलवे लोको साइडिंग से रिफाइंड लादकर डांडी जा रहे ट्रक चालक ने नशे में रेलवे की दीवार को तोड़ते हुए प्लेटफार्म में घुस गई। जिससे दीवार गिर गई और महिला दब गई। घग्ना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी होने पर आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंच गई। महिला को कीसी तरह से मलबे से निकाला गया और इलाज के लिए रेलवे अस्पताल भेज दिया।

यह भी पढ़ें- सितारगंज: क्षेत्र के युवा इस अवैध जुए की गिरफ्त मे आकर लाखों रुपए बर्बाद कर रहे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments