एफ़एनएन, नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एनजीटी ने सोमवार को अपना आदेश सुनाते हुए 30 नवंबर तक पटाखे चलाने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा कि जिन राज्यो में एयर क्वालिटी खराब है वहाँ भी पटाखों पर वैन लगेगा।
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने पूरे देश मे पटाखों के इस्तेमाल के संबंध में आदेश जारी किया कि उन इलाकों में 9 से 30 नवंबर तक पटाखों की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा, लेकिन जहां पर एयर क़्वालिटी सही है वहाँ पर पटाखों को चलाया ज सकता है।