एफएनएन. देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दीपावली पर बम पटाखों से घायल मरीज दून अस्पताल में पहुंचे है। इस दौरान पटाखों से करीब 78 लोग झुलसे है। इसके साथ ही 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में दून अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई थी। इसके अलावा बर्न वार्ड में भी दो डॉक्टर अधिक दिए गए थे। वहीं सीएमओ ने सभी अस्पतालों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे। ताकि,पटाखों से जलने वाले लोगों का सही से उपचार हो सके ।
देहरादून अस्पताल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डा.मुकेश कुमार ने जानकारी दी है कि इस बार दीपावली में दून अस्पताल के इमरजेंसी ओटी (OT) में 78 केस आग में झुलसे लोगों के आए हैं। इसके साथ ही एक की हालत गंभीर बताई गई है। इस मरीज को दून अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया हुआ है। वहीं, आगे त्वचा रोग विशेषज्ञ ने बताया कि 77 केस माइनर बर्न के थे। जो मोमबत्ती और दिए से जले थे। इन मरीजों का उपचार कर साथ के साथ घर भेजा गया है। इसके अतिरिक्त कुछ केस लड़ाई झगड़े की घटना में घायल लोगों के थे।
बता दें कि अस्पताल के सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों को इस दिन विशेष रूप से अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए थे। ताकि पटाखों से झुलसने वाले लोगों का समय पर उचित उपचार किया जा सके।