एफएनएन, नानकमत्ता: एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन नानकमत्ता में संचालित सिलाई सेंटर के एक सैटेलाइट सेंटर(उपकेंद्र) का ग्राम बिडोरा मझोला में खटीमा अंचल अध्यक्ष उमेश अग्रवाल एवं नानकमत्ता आईवीडी के पदाधिकारी अशोक अग्रवाल, सूरज सक्सेना, केश्वर चौरसिया और धर्म सिंह राणा के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर उमेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा की एकल ग्राम उत्थान फाउंडेशन का उद्देश्य दूरदराज के गांव में मातृ शक्ति के उत्थान के लिए उनको रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से तकनीकी ज्ञान देना है जिसके अंतर्गत सिलाई सेंटर, कंप्यूटर सेंटर एवं अन्य कार्य संपादित कराये जा रहे हैं। यहां भी इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह सेंटर स्थापित किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक संख्या में महिला शक्ति सिलाई सीख कर स्वावलंबी बन सकें। सूरज सक्सेना ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग इस सैटेलाइट सेंटर से जुड़कर इसका लाभ उठाएं व धनोपाजर्न कर अपनी वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करें। पूर्व प्रधान श्री धर्म सिंह राणा में कहा कि यह एक बहुत अच्छी योजना है जो आपको रोजगार प्राप्त करने में सहायक होगी। यहां
आईवीडी सेंटर नानकमत्ता के कोऑर्डिनेटर धर्म सिंह राणा, सरोजिनी राणा, मनीषा राणा, तेज सिंह राणा इत्यादि उपस्थित थे।