एफएनएन, बेंगलुरू। कर्नाटक भी उन राज्यों की सूची में शामिल हो गया है जिन्होंने कोरोना महामारी के बीच दीपावली के पहले पटाखों पर बैन लगाया है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते पटाखों पर प्रतिबंध लगाया है। गौरतलब है कि खराब एयर क्वालिटी का लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है। खासतौर पर तब, जब कोरोना वायरस फेफड़ों पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि खराब एयर क्वालिटी से उन लोगों को खतरा और बढ़ गया है जो पहले से ही विभिन्न बीमारियों से पीड़ित हैं। कोरोना वायरस सांस लेने के सिस्टम पर भी गंभीर प्रभाव डालता है।