भोपाल। मध्य प्रदेश के मंडला में डायनासोर के सात अंडों के जीवाश्म मिलने का दावा किया गया है। डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर के व्यवहारिक भूविज्ञान विभाग के जीवाश्म विज्ञानी प्रो. पीके कठल ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट के आधार पर यह दावा किया है। (सभी तस्वीरें- सांकेतिक, File Photo)पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक। मंडला के पास एक खेत में ये अंडे रूपी जीवाश्म एक लड़के को दिखाई दिये. जब इसकी जानकारी शिक्षक प्रशांत को लगी तो उन्होंने लड़के के साथ जाकर मौके का निरीक्षण किया। उन्हें वहां डायनासोर का घोंसला नजर आया। इन जीवाश्मों के अध्ययन के लिए सागर से प्रोफेसर प्रदीप कठल को बुलाया गया। कठल ने बताया कि 30 अक्टूबर को वह मंडला गए । इसके बाद उन्होंने उन अंडाकार जीवाश्म अवशेषों का अध्ययन कर उनके डायनासोर के अंडे होने की पुष्टि की है। ये 6.5 करोड़ वर्ष पुराने हो सकते हैं।
प्रोफेसर का दावा, डायनासोर के 7 अंडों के जीवाश्म मिले
RELATED ARTICLES