एफएनएन, हल्द्वानी : खानपुर के भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा एबीवीपी के कार्यकर्ता से फोन पर अभद्र भाषा और बदतमीजी करनै का मामला सामने आया है। इसके बाद अक्सर चर्चाओं में रहने वाले खानपुर बीजेपी विधायक चैंपियन एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विधायक पर फोन पर गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि फेसबुक पर हुए कॉमेंट को लेकर विधायक आगबबूला हो गए थे। इसके बाद वह एबीवीपी कार्यकर्ता पर बरसे जमकर बरसे
खानपुर बीजेपी विधायक की अभद्र भाषा का ऑडियो बी खूब वायरल हो रहा है एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान विधायक मुर्दाबाद के जमकर नारे लगे। कायॅकताॅओं ने विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के माफी न मांगने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।