Monday, December 23, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशBareilly News: कार मैकेनिक का अपहरण कर मांगी डेढ़ लाख फिरौती, चार...

Bareilly News: कार मैकेनिक का अपहरण कर मांगी डेढ़ लाख फिरौती, चार हिरासत में

सिरौली थाना पुलिस ने भी पांच दिन पहले मुठभेड़ में पकड़े थे नकली एंटी नारकोटिक्स गैंग के तीन शातिर बदमाश, अपहृत ग्रामीण को भी छुड़वा लिया था

एफएनएन,नवाबगंज-बरेली। एंटी नारकोटिक्स टीम बताकर स्मैक तस्करी में गिरफ्तारी दर्शाने और छोड़ने के एवज में बड़ी रकम वसूलने वाला खतरनाक गैंग शायद नवाबगंज इलाके में भी सक्रिय है। थाना नवाबगंज पुलिस ने स्मैक तस्करी में पकड़ने की बात कहकर कार मैकेनिक का अपहरण कर लेने और छोड़ने के बदले डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में चार संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है और कड़ी पूछताछ में जुटी है।

पुलिस के नुताबिक, थाना नवाबगंज के गांव रतनानंदपुर का शोएब कार मैकेनिक है। उसके पिता अहमद हुसैन ने बताया कि 11 सितंबर को शोएब घर वालों को  बिना कुछ बताए अचानक घर से कहीं चला गया था। कुछ देर बाद बड़े बेटे मोहम्मद शमी के मोबाइल फोन पर कॉल आई। फोन करने वाले ने बताया कि तुम्हारे बेटे को स्मैक के धंधे में लिप्त होने के आरोप में पकड़ा गया है। शोएब को छोड़ने के नाम पर फोन पर एक लाख पचास हजार रुपये सुविधा शुल्क भी मांगा। अहमद हुसैन ने थाने में तहरीर दे दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस बेहद संगीन में चार संदिग्धों को हिरासत में भी ले लिया है और उनसे कड़ी पूछताछ कर सच्चाई खंगालने में जुटी है। सीओ नवाबगंज हर्ष मोदी ने बताया कि तहरीर मिली थी। इस प्रकरण में चार संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं। अभी जांच-पड़ताल जारी है। जल्दी ही सच से पर्दा उठाकर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

पांच दिन पहले सिरौली पुलिस ने तीन शातिरों को गिरफ्तार कर किया था एंटी नारकोटिक्स गैंग का भंडाफोड़ (फाइल फोटो)

यहां यह भी बताना जरूरी है कि छह दिन पहले ही 10 सितंबर को सिरौली थाना पुलिस ने भी इसी से मिलते-जुलते घटनाक्रम में खुद को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स बताकर स्मैक तस्करी में गिरफ्तार बताकर एक ग्रामीण का अपहरण लिया था और छोड़ने के एवज में बड़ी रकम भी मांगी थी। पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर ही एक भाजपा नेता समेत थाना फतेहगंज पश्चिमी के तीन अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि गैंग का चौथा बदमाश फरार हो गया था। अपहृत ग्रामीण को भी सकुशल जुड़वा लिया था। अब नवाबगंज में भी ऐसी ही घटना सामने आने से जिले में कई और नकली एंटी नारकोटिक्स गैंग सक्रिय हैं जो स्मैक तस्करी में गिरफ्तारी का डर दिखाकर लोगों से मोटी रकम वसूल रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments