एफएनएन, बरेली : विश्वव्यापी इस्लामिक आतंकवाद के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और फ्रांस के समर्थन में रैली निकालकर विरोध जताया। इस दौरान जय श्रीराम ने नारे लगाते हुए काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने आवाज बुलंद की और डीएम को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौपा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष पवन कुमार अरोरा ने कहा कि वर्तमान की जो वैश्विक स्तिथि है उसमे जिहादीइस्लामिक मानसिकता पूरी मानव जाति के लिए खतरा बनी हुई है और इसके द्वारा सम्पूर्ण मानव जाति प्रभावित हो रही है। कहा देश का मित्र राष्ट्र फ्रांस जिसके द्वारा दिए गए राफेल विमान से आज हम भारत माता की रक्षा करने लिए मजबूत हैं।
इस मौके पर भगवा झंडा फहराकर श्रीराम और महादेव के नारे भी लगाए और जिहाद से जंग का आह्वान किया। इसके बाद डीएम को ज्ञापन भी दिया गया। इस मौके पर रामा शंकर विभाग संगठन में संगठन मंत्री, नीरू भारद्वाज महानगर मंत्री, मनीष माथुर महानगर प्रचार प्रमुख, एडवोकेट चतुर्वेदी कार्यकारी महानगर अध्यक्ष, मणिकांत शर्मा जी विभाग मंत्री, आदि मौजूद रहे।