एफएनएन, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बेखौफ चोरों ने एक विधायक के घर से टंकी और टोटी तक चुराकर ले गए। सरकारी आवास में हुई चोरी की इस घटना ने सुरक्षा-व्य्वस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
विधायक विनय वर्मा के सरकारी आवास में चोरी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ सीट से विधायक विनय वर्मा के सरकारी आवास में चोरी हुई है। इस दौरान चोर उनके आवास से टंकी और टोटी चोरी कर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस डॉग स्क्वायड समेत अन्य सभी टीमें लगाकर बारीकी से मामले की छानबीन कर रही हैं।
विधायक के आवास पर चोरी का मामला बना चर्चा का विषय
बताया जा रहा है कि विधायक विनय वर्मा के घर में हुई चोरी की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। दरअसल, बटलर पैलेस कॉलोनी के सरकारी आवास में काम चल रहा था, इसी दौरान मौका पाकर बेखौफ चोरों ने टंकी और टोटी पर हाथ साफ कर दिया। चोर डायनिंग रूम, वासबेसिंग और बाथरूम के नलों को तोड़कर टोटियां उड़ा ले गए। कंट्रोल पर हुई शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई। विधायक के आवास पर चोरी का यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।