एफएनएन, मीरगंज। बरेली जिले के मीरगंज सीएचसी के दसंवेदनशील ग्राम थानपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॆ. विश्राम सिंह नै जिला मलेरिया अधिकारी डाॆ सत्येन्द्र सिंह के साथ सप्ताह भर बाद दुबारा ग्राम थानपुर का दौरा संक्रामक रोग नियंत्रण अभियान का जायजा लिया और चिकित्सा अधीक्षक डाॆ. वागीश कुमार को जरूरी दिशानिर्दश भी दिए। इन दोनों उच्च अधिकारियों ने पूरे ग्राम में घूमकर साफ-सफाई व्यवस्था देखी।
ग्रामवासियों ने बताया कि आशाओं द्वारा घर-घर भ्रमण कर मलेरिया से बचाव के विषय में जानकारी और दवाएं दी जा रही हैं । खंड विकास अधिकारी को ग्राम में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने हेतु निर्देशित किया और लार्विसाइड स्प्रे करवाने को भी कहा ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मलेरिया एवं डेंगू से बचाव के तरीके बताए और और बच्चों को फुल बाजू कपड़े पहनाने के लिए कहा। एक सप्ताह पहले भी ये दोनों अधिकारी मंडलायुक्त के साथ इस गांव में आए थे और जरूरी निर्देश भी दिए थे। पर्यवेक्षण के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज से चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वागीश कुमार , खंड विकास अधिकारी मीरगंज कुलदीप कुमार, ग्राम प्रधान , धनेश्वर गिरी, निशा राज, संगिनी कमलेश,विमलकुमार आदि उपस्थित रहे।