Thursday, November 7, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडभारी बारिश से सोलानी नदी का टूटा तटबंध, प्रशासन ने कराई मरम्मत,...

भारी बारिश से सोलानी नदी का टूटा तटबंध, प्रशासन ने कराई मरम्मत, टला बड़ा हादसा

एफएनएन, लक्सर: पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार हो रही बारिश से नदियां उफन पर हैं. इसी बीच हस्तमोली के निकट सोलानी नदी के तटबंध में कटाव शुरू हो गया है. इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रशासन को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान और तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने सिंचाई विभाग की टीम के साथ समय रहते तटबंध की मरम्मत कराकर स्थिति को संभाल लिया.

गंगा का बढ़ा जलस्तर

गंगा का जलस्तर 292.65 मीटर दर्ज किया गया है, जबकि चेतावनी निशान 293 और खतरे का निशान 294 मीटर पर है. जिस पर पुलिस प्रशासन की टीम ने गंगा क्षेत्र के रामपुर, रायघटी, केवलपुरी, सौंपरी, पंडितपुरी, बालावाली, डुमनपुरी, कलसिया, माडाबेला, शेरपुर बेला और जोगावाला गांव के लोगों को अलर्ट कर दिया है.

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

सोलानी नदी के तटबंध में कटाव शुरू

रात में खानपुर क्षेत्र के हस्तमोली गांव के निकट सोलानी नदी के तटबंध में कटाव शुरू हो गया और नदी का पानी गांव की ओर आना शुरू हो गया, जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रशासन को दी गई. प्रशासन ने समय रहते तटबंध को दुरुस्त कराकर नदी के पानी को रोक लिया. जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

प्रशासन ने तटबंध की मरम्मत कराई

उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि सूचना मिलने के बाद सिंचाई विभाग की टीम के साथ तटबंध की मरम्मत कराई गई थी, लेकिन रात्रि में अंधेरा होने के कारण तटबंध की मरम्मत ठीक से नहीं हो पाई थी, जिसे जल्द ही दुरुस्त करा दिया जाएगा. सिंचाई विभाग को क्षतिग्रस्त तटबंधों की मरम्मत के आदेश दिए गए हैं.

ग्रामीणों को बाढ़ का सता रहा खतरा

ग्रामीणों ने बताया कि गंगा व सोलानी नदियों के तटबंध पूरी तरह जर्जर हालत में है. जिससे क्षेत्र के लोगों को बरसात के दिनों में हर साल बाढ़ का कहर झेलना पड़ता है. उन्होंने कहा कि पिछले साल 11 जुलाई को आई भीषण बाढ़ ने क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई थी. लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुसने से सारा सामान नष्ट हो गया था. साथ ही किसानों की फसलें भी पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी.

ये भी पढ़ें- टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर बड़ा हादसा, फेल हुआ रोडवेज बस का स्टेरिंग, मची चीख पुकार

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments