एफएनएन, किच्छा: भाजपा नेता अजय पाल यादव ने दिल्ली पहुंचकर पूर्व सांसद व कैबिनेट मंत्री संतोष गंगवार को राज्यपाल बनाए जाने पर बधाई दी इस दौरान अजय पाल ने कहा कि संतोष गंगवार का जीवन राजनीतिक व सामाजिक रूप से उत्तर प्रदेश की जनता के लिए अहम रहा है।
उन्होंने कहा कि संतोष गंगवार ने कैबिनेट मंत्री रहते अनेक विकासकारी योजनाओं को धरातल पर लाया जो आज प्रदेश के लिए मिल का पत्थर है कहना था कि कैबिनेट मंत्री रहने के दौरान उनके द्वारा लिए गए फैसले के चलते ही भाजपा मजबूत हुई वहीं विपक्ष द्वारा यह कहा जाना कि भाजपा सरकार में विकास कार्य योजनाओं का शीला पर नहीं रखा जाता ऐसे सवालों का उन्होंने विकास कार्य योजनाओं के माध्यम से विपक्ष को करारा जवाब देने का काम किया यादव ने कहा कि गंगवार के राज्यपाल बनने के बाद झारखंड प्रदेश में भी उनके किए गए कार्यों व उपलब्धियां की चर्चा होना लाजमी है उन्होंने दिल्ली पहुंचकर गंगवार को भूखे भेंट कर बधाई दी इस दौरान यादव के साथ अनेक लोग उपस्थित थे।