
एफएनएन, नैनीताल: ठगों ने मल्लीताल निवासी तेज सिंह को फोन कर उसकी बेटी का अपहरण हो जाने की बात कहकर 10 लाख रुपये की मांग कर डाली। इतन सुनते ही तेज सिंह की सांसे अटक गईं। उसने बेटी की जान की खातिर और अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देकर इतनी रकम न होने का हवाला दिया और बेटी को छोड़ने की गुहार की, इधर ठगों ने कहा कि अभी जितना पैसा है फिलहाल उतना पैसा बताए गए अकाउंट में डाल दो।

