Sunday, July 27, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडउत्तराखंड में अगले तीन दिन जमकर बरसेंगे बादल, आज सभी जिलों में...

उत्तराखंड में अगले तीन दिन जमकर बरसेंगे बादल, आज सभी जिलों में होगी बारिश

एफएनएन, देहरादून: उत्तराखंड वासी आज सावधान रहें. मौसम विभाग के अनुसार आज पूरे उत्तराखंड में बारिश होगी. 8 जिलों में अनेक जगह हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. 8 जिलों में अधिकांश जगहों पर बारिश का अनुमान लगाया गया है.

पूरे राज्य में होगी बारिश

 मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले तीन दिन तक बारिश का यही पैटर्न रहने वाला है. यानी अगले तीन दिन उत्तराखंड में बादल बरसते रहेंगे. इस दौरान तेज आवाज में बादलों की गर्जना होगी. कई जगह बिजली भी चमकेगी. इस दौरान राज्य के 11 जिलों में बारिश तीव्र से अति तीव्र होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है. हरिद्वार जिले में बादलों की गर्जना के साथ बिजली चमकेगी.

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

इन जिलों में ज्यादातर जगह होगी बारिश

 मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में ज्यादातर जगहों पर बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा बाकी आठ जिलों में अनेक जगह बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग ने भूस्खलन की आशंका वाले संवेदनशील स्थानों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने को कहा है. चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों से खड़ी ढलानों पर विशेष सतर्कता बरतते हुए यात्रा करने को कहा है. नदी, नालों और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है. लोगों से मौसम के हर अपडेट पर नजर रखने को कहा गया है, जिससे उनकी यात्रा सुगम हो. किसानों को सलाह दी गई है कि खेतों में कटी फसल को सूखी जगह पर सुरक्षित रख लें.

ये भी पढ़ें:- उत्तराखंड में IFS अफसरों की तबादला सूची तैयार, सीएम के सिग्नेचर का इंतजार, इन्हें मिल सकते हैं महत्वपूर्ण पद

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments