
एफएनएन, नई दिल्ली: जम्मू एन्ड कश्मीर सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) की ओर से सुपरवाइजर पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 23 जून 2024 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। एग्जाम सपन्न होने के बाद से ही अभ्यर्थियों को नतीजे जारी होने का इंतजार था जो आज यानी 9 जुलाई को खत्म हो गया है। जेकेएसएसबी की ओर से रिटेन टेस्ट का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जारी किया गया है। नतीजे पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध करवाया है जिसमें उम्मीदवारों से संबंधित डिटेल दर्ज है।
इस तरीके से तैयार हुई लिस्ट
जेकेएसएसबी की ओर से उम्मीदवारों को 95 फीसदी अंक ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस एग्जामिनेशन के तहत दिए गए हैं। इसके अलावा 5 फीसदी अंक होम साइंस/ चाइल्ड डेवलपमेंट/ सोशियोलॉजी में से किसी एक विषय के लिए प्रदान किये गए हैं।
इस तरीके से चेक करें रिजल्ट
जम्मू एवं कश्मीर सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर विजिट करें।
अब आपको नए पेज पर रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जिसे आप डाउनलोड करके इसमें अपनी डिटेल चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें – मॉडल गांव के रूप में विकसित किए जाएंगे टिहरी के दो गांव, चीन अभिनेता देव रतूड़ी लेंगे गोद

