Monday, January 13, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडलड्डू बंटे, तालियां बजीं पर नहीं बनी सड़क

लड्डू बंटे, तालियां बजीं पर नहीं बनी सड़क

एफएनएन, रूद्रपुर: एक सड़क जिसके लिए बरसों से लोग आस लगाए बैठे हैं, उसका निर्माण दो बार लड्डू खाने और तालियां बजाने के बाद भी नहीं हो सका। विधायक एक बार नहीं दो बार इस सड़क का शिलान्यास कर वाहवाही लूट चुके हैं, लेकिन लोगों को सड़क के नाम पर मिले हैं तो सिर्फ धक्के। अब जबकि मानसून ने दस्तक दे दी है तो एक बार लोगों की धड़कने और तेज हो चली हैं कि आखिर कैसे इस सड़क से आवाजाही करेंगे। हम बात कर रहे हैं नगर निगम के वार्ड 16 के आधीन आने वाली करतारपुर रोड की। मेडिसिटी अस्पताल से करतापुर की ओर जाने वाली यह सड़क करीब डेढ़ किमी लंबी है।

जनप्रतिनिधियों पर सवाल

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बाॅर्डर पर स्थित करतारपुर मार्ग से रोजाना सैकड़ों वाहन और हजारों लोग गुजरते हैं, लेकिन अफसर हों या जनप्रतिनिधि सभी अनसुनी कर रहे हैं। सड़क का दो बार शिलान्यास हो चुका है, लेकिन आज तक निर्माण पूरा नहीं हुआ। आखिर क्या वजह है इस ओर संबंधित विभाग के अधिकारी जान बूझकर अंजान बने हैं वहीं जनप्रतिनिधियों पर सवाल खड़े हो रहे हंै। आए दिन इस सड़क पर वाहन पलटते हुए देखे जा सकते हैं। वहीं करीब में पुलिस चैकी भी है लेकिन कोई इस जर्जर सड़क पर सवाल उठाने वाला नहीं है। क्षेत्र के फाॅर्मर वीर सिंह और अमनदीप सिंह विर्क का कहना है कि कई बार जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया लेकिन समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

…तो सड़क पर बो देंगे धान

अमनदीप सिंह विर्क का कहना है कि यदि सड़क के भविष्य को लेकर जल्द कोई फैसला न लिया गया तो वह मानसून के सीजन में सड़क पर धान बो कर अपना आक्रोश दर्ज कराएंगे। वहीं वीर सिंह का कहना है कि सड़क न बनने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन जल्द ही सड़क का निर्माण कराए ताकि बारिश के मौसम में लोग परेशानी से दो -चार न हों।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments