एफएनएन, अल्मोड़ा: चौखुटिया ब्लॉक में स्थित रामगंगा नदी में नहा रहे एक नव दंपति की डूबने से मृत्यु हो गई है. वह नोएडा से शादी के बाद पहली बार अपने गांव मासी आए थे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद से परिवार और नाते रिश्तेदारों में कोहराम मचा हुआ है.
पुलिस के अनुसार मासी के कनरै गांव निवासी 26 वर्षीय ममता का विवाह मार्च में अलीगढ़ निवासी 28 वर्षीय रोहित कुमार प्रजापति के साथ हुआ था. दोनों वर्तमान में नोएडा में रहकर नौकरी कर रहे थे. 8 जून को ममता अपने पति रोहित के साथ पहली बाद मायके कनरै गांव में कथा के आयोजन में शामिल होने आई थी. बुधवार को दोनों अपनी ताई और मौसी के घर मुलाकात करने गए थे. दिन में खाना खाने के बाद दोनों घूमने के लिए घर से राम गंगा नदी की तरफ चले गए.
इस दौरान गर्मी लगने पर पति ने नहाने की इच्छा जताई और दोनों रामगंगा नदी में उतर गए. नहाने के दौरान पत्नी का संतुलन बिगड़ गया और वह डूबने लगी तो पति रोहित ने उसे बचाने की कोशिश की. इस दौरान उसका संतुलन भी बिगड़ गया. कुछ ही देर में दोनों नदी में डूबते चले गए. जब तक आसपास के लोगों को पता चला तब तक दोनों डूब चुके थे. स्थानीय लोगों ने चौखुटिया पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को नदी से बाहर निकाला. दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया पहुंचाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
थाना प्रभारी बृज मोहन भट्ट ने बताया कि दोनों के शवों को कब्जे में ले पंचनामे की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. इस दर्दनाक घटना से ममता और रोहित दोनों के परिवारों पर दुख का पहाड़ टूट गया है.