Saturday, March 15, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडउत्तराखंड: बीच सड़क पर ई-रिक्शा चालक की धुनाई, स्कूटी सवार को भी...

उत्तराखंड: बीच सड़क पर ई-रिक्शा चालक की धुनाई, स्कूटी सवार को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

एफएनएन, ऋषिकेश: तीर्थ नगरी के शीशम झाड़ी इलाके में सरे आम ई-रिक्शा चालक और स्कूटी सवार की सड़क पर दौड़ाकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों की भीड़ ने इन दोनों के कपड़े फाड़ दिए, मन नहीं भरा तो सड़क पर गिरा कर पीटा. कारण यही बताया गया है कि मुख्य मार्गों को छोड़कर यह ई-रिक्शा चालक गलियों में सवारी ढो रहे हैं. टोकने पर स्थानीय लोगों से अभद्र व्यवहार कर रहे हैं. जिसके कारण इनकी पिटाई कर दी गई.

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

सोशल मीडिया में शीशम झाड़ी क्षेत्र का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो बीते रात के वक्त का है, स्ट्रीट लाइट के नीचे जो कुछ भी हुआ उसकी किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया. दो ई-रिक्शा चालकों को स्थानीय लोग चारों ओर से घर कर इस वीडियो में पीट रहे हैं. इन दोनों के कपड़े भी फट गए हैं. दोनों चालक भी वीडियो के मुताबिक आक्रामक नजर आ रहे हैं. अभी किसी पक्ष की ओर से स्थानीय पुलिस थाने में कोई शिकायत नहीं की गई है.

झगड़े का कारण यही बताया जा रहा है कि मुनिकीरेती ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव है. ई-रिक्शा वालों ने कैलाश गेट शीशम झाड़ी, दयानंद आश्रम होते हुए शॉर्टकट रास्ता निकाल लिया है. बता दें यह पूरा क्षेत्र घनी आबादी क्षेत्र है. यहां सड़कों पर बच्चे खेलते हैं. हमेशा लोगों की आमद रहती है. मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया यह मामला संज्ञान में आया है. वीडियो बीती रात का है. इस मामले में एक पक्ष की ओर से शिकायत मिली है. मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी.

पढे़ं-बिना ड्राइवर के दौड़ी पिकअप, मची भगदड़, चीता बाइक हुई क्षतिग्रस्त

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments