एफएनएन, देहरादून: उत्तराखंड की पांच संसदीय सीटों पर आज मंगलवार को जनादेश आ जाएगा। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा लगातार तीसरी बार पांचों सीटें जीतकर हैट्रिक लगाएगी या विपक्ष बाजी उलट कर चौंकाएगा। ईवीएम और मतपत्रों की गिनती के साथ ही यह खुलासा हो जाएगा कि उत्तराखंड का मतदाता किस तरफ है।
कुमाउं सीट पर स्थिति
भीमताल नौवां चरण
अजय भट्ट 30912
प्रकाश जोशी 10376
भीमताल 10वां चरण
अजय भट्ट 35026
प्रकाश जोशी 12185
भीमताल 11वां चरण
अजय भट्ट 39518
प्रकाश जोशी 13373
पौड़ी लोकसभा सीट मतगणना का फाइनल राउंड
रुद्रप्रयाग विधानसभा
भाजपा – 34147
कांग्रेस – 17801
रुद्रप्रयाग विधानसभा से भाजपा 16346 मतों से आगे।