एफएनएन, देहरादून: उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष और टिहरी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने चारधाम यात्रा की अव्यवस्थाओं को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उनका कहना है कि सरकार ने यमुनोत्री धाम में धारा 144 लागू करके छोटे कामगारों से उनका अधिकार छीनने का काम किया है. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में यात्रियों को जगह-जगह रोका जा रहा है, जिससे वहां के छोटे-बड़े व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.
बॉबी पंवार ने सरकार पर उठाए सवाल
निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने सरकार पर जल, जंगल और जमीन को बाहरी व्यक्तियों को बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने हैदराबाद की एक निजी कंपनी को चार जिलों में खनन का जिम्मा देकर स्थानीय ठेकेदारों के हाथों से काम छीनने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र में लगातार तेंदुए के शिकार हो रहे बच्चों की घटना चिंता का विषय है.
शराब की दुकानों को लेकर बरसे बॉबी पंवार
बॉबी पंवार ने पौड़ी डीएफओ द्वारा बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह को फोन पर धमकाने वाले वायरल वीडियो को लेकर कहा कि सरकार का नौकरशाही पर बिल्कुल भी नियंत्रण नहीं है. साथ ही उन्होंने प्रदेश में जगह-जगह हो रहे शराब के ठेकों के आवंटन और शराब की दुकानों का स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किए जाने पर कहा कि सरकार हर क्षेत्र में शराब की दुकान खोलकर, वहां के नागरिकों को नशे के दलदल में धकेलना चाहती है. जिसका मातृशक्ति विरोध कर रही है. यही हाल चिन्यालीसौड़ का है, जहां शराब की दुकानों का विरोध हो रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन मौन साधे हुए हैं.