

नानकमत्ता, गुरबख्श सिंह काका : अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाए जाने से सब्जी विक्रेता की दुकान जलकर राख हो गई है। आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की। नगर के सितारगंज मार्ग पर संतोष कुमार की सब्जी विक्रेता की दुकान है। रोज की तरह दुकान बंद कर घर गया था। रात्रि सब्जी विक्रेता को दुकान में आग लगाने की सूचना संजय कुमार को मिली। जब मौके पर पहुंचे तो दुकान को देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। दुकान जलकर पूरी तरह रख के ढेर में बदली हुई थी।
पीड़ित एक दिन पहले ही सामान खरीद कर लाया था और दुकान में सजा रखा था। पीड़ित ने लाखों रुपए का नुकसान होना बताया। पुलिस घटनास्थल पहुंचकर व्यापारियों की मदद से आग को काबू तो पा लिया तब तक पूरा सब्जी पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई। पीड़ित स्वामी संजय कुमार ने पुलिस को नामजद तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की। सब्जी विक्रेता की दुकान पर आग लगने की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई। सब्जी विक्रेता की दुकान पर व्यापारियों का जमावड़ा लग गया।। पुलिस से सब्जी विक्रेता की दुकान पर आग लगने वालों की जल्द खुलासे की मांग की।