एफएनएन, नानकमत्ता : नानकमत्ता उत्तराखंड में लोकतंत्र के महापर्व में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बुजुर्ग, युवा, महिलाओं सभी वर्ग के मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में अपने भागीदारी निभाने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्र में पहुंचने लगे लाइन लगाकर मतदान किया। दिव्यांग मतदाताओं ने भी मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाईं। लोकतंत्र के महापर्व पर बुजुर्ग मतदाताओं का हौसला जवान दिखा।
कोई अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचा तो कोई दोस्तों के साथ मतदान करने पहुंचा। मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। बड़ी संख्या में मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करने घर से निकल रहे हैं। वोटिंग बूथों पर चिलचिलाती धूप और तेज हवाओं के साथ मतदाता लाइन लगाकर मतदान कर रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर सभी भूतों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। चुनाव आयोग अधिकारी बूथों पर जाकर पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।