एफएनएन, चंपावत: लोहाघाट के ग्राम सभा सुंई के छमनिया तोक के लोग पेयजल के लिए दर-दर भटक रहे हैं। हैंडपंप और सुंई लिफ्ट पेयजल योजना से गंदा पानी आने से लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों ने जल संस्थान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है।

ये पढ़ें- महाविद्यालय में दिलवाई गई मतदाता जागरूकता की शपथ
लोगों का कहना है कि लिफ्ट योजना चालू हुए करीब पांच महीने से अधिक समय हो गया है, लेकिन उसमें से लगातार गंदा पानी आ रहा है। लोगों ने जल संस्थान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है। इधर जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने बताया मामला संज्ञान में है शीघ्र समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।
हैंडपंप से लाल पानी आ रहा है। दो बाल्टी पानी के बाद हैंडपंप से पानी आना बंद हो जाता है। पानी की समस्या का समाधान होना चाहिए। – सुनीता चतुर्वेदी, ग्रामीण
सुंई लिफ्ट योजना और हैंडपंप से दूषित पानी पीने से पीलिया रोग का खतरा पैदा हो गया है। लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की पहल होनी चाहिए। -सोनी चतुर्वेदी, ग्रामीण