

गुरबख्श सिंह, नानकमत्ता : नगर में स्थित श्री गुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा पोषित ग्राम गढ़ीपट्टी में आयोजित एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर का आज समापन समारोह कार्यक्रम हुआ। नगर के श्री गुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत अंतिम दिवस में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा प्रातः योगाभ्यास किया गया तथा परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।
इस सात दिवसीय विशेष शिविर के लिए चयनित किए गए गढ़ीपट्टी पोषित ग्राम में एड्स जागरूकता एवं पर्यावरण प्रदूषण जागरूकता से संबंधित रैली निकाली गई तथा स्थानीय दुकानों में लिफाफों का वितरण किया गया एवं पॉलिथीन के प्रयोग से होने वाली हानियों के बारे में अवगत कराया।
मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सीता मेहता, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इंदु बाला द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। प्राचार्य डॉ. सीता मेहता ने विद्यार्थियों को स्व अनुशासन के साथ अपने निर्धारित सपने को प्राप्त करने की बात कही उन्होंने बताया विद्यार्थी को अपने परिवेश एवं संगति से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
अच्छी संगति से विद्यार्थी का जीवन सफल होता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इंदु बाला ने विद्यार्थियों को अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही तथा देश हित में अपना सर्वोच्च त्याग करने की बात कही तथा गीता के संदेश को जीवन में ढालकर कर्म योगी बनकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही एवं शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया
इधर समापन समारोह में मंच का संचालन हर्षित एवं शिवांगी जोशी द्वारा किया गया। तथा ग्रुप के सभी प्रमुखों द्वारा सात दिवसीय आख्या प्रस्तुत करी। प्राध्यापक डॉ मनोज कुमार जोशी एवं कविंद्र सिंह द्वारा भी एड्स जागरूकता एवं पर्यावरण प्रदूषण से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।
इधर एनएसएस स्वयंसेवकों साक्षी, शिवांगी, नंदिनी, कमला, रिंपी, द्वारा एड्स जागरूकता एवं पर्यावरण प्रदूषण विषय पर भाषण प्रस्तुत किए गए तथा प्रत्येक ग्रुप के छात्र-छात्राओं द्वारा समापन समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए तथा इसके साथ ही सभी ग्रुप प्रमुखों एवं उत्तम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण भी किए गए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. गोपाल सिंह, मनोज कुमार, ज्योति, वर्षा सक्सेना रश्मि सारथी, कामिनी राना, आरती राना, प्रिया थापा, अफ्शा खान, डॉ किरण, रेनू थापा, सोनिया शिक्षणेत्तर, पंकज सिंह बोहरा, पूनम राना, समेत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दुर्गानाथ गोस्वामी, देव राम, सम्मिलित थे।