एफएनएन, देहरादून : प्रेमनगर में युवक ने अपनी मां की गला दबा हत्या कर दी। मूल रूप से ग्राम कलाल चम्पावत निवासी चंद्रा देवी अपने 24 साल के बेटे अजय के साथ स्पेशल विंग प्रेमनगर में रहती थी।
महिला का पति माधव सिंह सेना से सेवानिवृत्त होकर आइएमए में नौकरी करते हैं जबकि बेटा मोहित बिष्ट भी सेना में है जोकि इस समय भोपाल में तैनात है। महिला का छोटा बेटा अजय एमएससी पास है जोकि दिमागी तौर पर परेशान चल रहा था।
बीती शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर महिला ने अजय को डांट दिया जिसके बाद आरोपित अजय ने अपनी मां चंद्रा देवी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: चेक बाउंस, पैसे देने में की होशियारी, अब तीन माह की जेल के साथ 12 लाख का लगा अर्थदंड
चेक बाउंस, पैसे देने में की होशियारी, अब तीन माह की जेल के साथ 12 लाख का लगा अर्थदंड