Friday, November 28, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडराममय हुई उत्तराखंड की भूमि, दून के घंटाघर पर अचानक लेजर से...

राममय हुई उत्तराखंड की भूमि, दून के घंटाघर पर अचानक लेजर से प्रकट हुए श्रीराम

एफएनएन, देहरादून : अयोध्या में जहां रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देश में उत्साह का माहौल है. वहीं देवभूमि उत्तराखंड भी राममय दिख रही है। देहरादून के घंटाघर पर स्क्रीन पर दिख रही भगवान राम की तस्वीर खासा आकर्षण का केंद्र बनी है। शहर में बड़ी शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी, जिसके चलते अगले चार दिन तक देहरादून में यातायात प्रभावित रहेगा।
देहरादून के झंडा बाजार के रहने वाले रोशन राणा भगवान की मूर्तियों को नए रंग-रोगन के साथ मंदिरों के सुंदरीकरण में दिन-रात जुटे हुए हैं। रोशन अपनी टीम के साथ सीमित साधनों से ही मंदिरों के कायाकल्प को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। केमिकल एजेंसी में कार्यरत रोशन राणा श्री महाकाल सेवा समिति के संस्थापक हैं। वहीं झंडाबाजार स्थित संस्था कार्यालय से 27 लोग जुड़े हैं, जो अपने खर्च से ही पुराने मंदिरों को संवारने में लगे हैं।
रोशन राणा ने बताया कि अभी तक महानगर के दो दर्जन से अधिक मंदिरों का सुंदरीकरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए महानगर के झंडा बाजार और खुडबुड़ा स्थित सीता-राम मंदिर में साफ-सफाई, प्रभु के तीर-कमान, भगवान के सिर के मुकुट को नए स्वरूप में रंग-रोगन किया गया है। साथ ही मंदिरों में विशेष स्वच्छता का कार्य लगातार जारी है।
WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM
रोशन ने बताया तिलक रोड स्थित तुलसी मंदिर में हर शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ और प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। 22 जनवरी को झंडा बाजार में भंडारे के साथ ही प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण होगा। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति पुराने मंदिरों की फोटो मोबाइल नंबर 9837611404 पर भेज सकता है। संस्था की ओर से मूर्तियों को रंग-रोगन करने के साथ ही मंदिरों का सुंदरीकरण किया जाएगा।
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को लेकर दून के मंदिरों को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। रंग-बिरंगी लाइटों से सजे मंदिर आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। दून के मंदिरों में विशेष अनुष्ठान होंगे। कौलागढ़ के ग्राम देवता मंदिर को इस उत्सव के लिए भव्य रूप दिया गया है। रवि गुप्ता ने बताया कि इस उत्सव को लेकर 21 जनवरी को भव्य शोभायात्रा और 22 जनवरी को दीपोत्सव के साथ ही श्रीरामचरितमानस पाठ होगा। इस अवसर पर आदेश कुकरेती, मुकेश शर्मा, वैभव गुप्ता, अजय शर्मा, घनश्याम, मनीष नौटियाल, अरुण कुमार, प्रिंस यादव, पीयूष नेगी आदि मौजूद रहे।
भाजपा ने 20 जनवरी को श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा की तैयारी तेज कर दी है। शोभायात्रा में विभिन्न झांकिया आकर्षण का केंद्र रहेगी। भाजपा के महानगर अध्यक्ष व श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव समिति के सदस्य सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को प्रभु श्रीराम की पद शोभायात्रा में सभी समाज के लोगों की बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

 

ये भी पढ़ें..22 जनवरी को उत्तराखंड में सरकारी दफ्तरों में रहेगी आधे दिन की छुट्टी, आदेश से कर्मचारी नाखुश

शोभायात्रा सुबह दस बजे परेड ग्राउंड के खेल मैदान से शुरू होकर गांधी पार्क, घंटाघर, पलटन बाजार, कोतवाली से डिस्पेंसरी रोड, राजीव गांधी कॉम्पलेक्स होते हुए रेंजर ग्राउंड में समाप्त होगी। बताया कि शोभायात्रा में करीब तीस हजार रामभक्त भव्य शोभायात्रा में शामिल होंगे। इसमें विभिन्न श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण सहित कई झांकियां शामिल होंगी। शोभायात्रा में मेरठ बैंड मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments