एफएनएन, देहरादून : कैनाल रोड के आसपास के क्षेत्र में मंगलवार दिन में भी गुलदारों की चहलकदमी देखी गई। महज एक घंटे के भीतर ही दिन में दो बार गुलदार देखे जाने से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। वन विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी तो संयुक्त टीम ने क्षेत्र में कांबिंग शुरू कर दी। इस क्षेत्र में तीन पिंजरे लगाए गए हैं। लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने एक जगह पर गुलदार के बजाय कोई अन्य जानवर होने की बात कही। हालांकि, स्थानीय लोग इन्हें गुलदार ही बता रहे हैं। दूर से खींचा गए एक फोटो भी वन विभाग को मुहैया कराया गया है।
बता दें कि 20 दिन के भीतर हुई दो घटनाओं से राजपुर क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। इसी बीच मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे कैनाल रोड निवासी दिनेश खरोला ने रिस्पना नदी क्षेत्र में दो शावकों के साथ एक वयस्क गुलदार देखा। उन्होंने क्षेत्रीय पार्षद कमल थापा को सूचना दी तो उन्होंने वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर बुला ली। चौकी प्रभारी विकेंद्र सिंह और वन विभाग के कर्मचारियों ने आसपास के क्षेत्र में हथियारों के साथ कांबिंग शुरू कर दी। झाड़ियों में तीन पिंजरे भी लगाए गए। पार्षद कमल थापा ने बताया कि करीब एक घंटे बाद साढ़े तीन बजे नदी के बंदे की दीवार पर बैठे गुलदारों को देखा गया।
इसका एक फोटो भी वायरल हुआ और लोगों ने पुलिस और वन विभाग की टीम को बुलाया। इस फोटो को बेहद दूर से खींचा गया है लिहाजा इसमें जानवर साफ नहीं दिखाई दे रहे। वन विभाग इस मामले में जांच कर रहा है। देर शाम तक टीमें वहां पर मौजूद रहीं।