
एफएनएन, किच्छा: कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह, नालंदा स्कूल की 25वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सिंह नें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत रावत से मुलाक़ात की तथा उनसे किच्छा में एक बालिका इण्टर कॉलेज की मांग की। सिंह नें शिक्षा मंत्री महोदय को बताया कि किच्छा में एक ही पुराना बालिका इण्टर कॉलेज है।
समय के साथ छात्राओं की संख्या बढ़ गयी है लेकिन पुराने बालिका इण्टर कॉलेज में जगह की कमी के कारण कक्षों का निर्माण नहीं हो पा रहा है। प्रत्येक कक्षा में बालिकाओं की संख्या बहुत अधिक हो गयी है जिससे उनको परेशानी का साना करना पड़ता है। सिंह से वार्ता के उपरांत शिक्षा मंत्री महोदय नें शीघ्र ही सर्वे करा कर आवश्यक स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि एवं किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, डॉ. राहुल किशोर, डॉ. मृदुला किशोर, कमलेश कुमार दुबे, धनञ्जय सिंह, विकास चौहान, संजय यादव, नवीन सिंह, आदि लोग उपस्थित थे।