एफएनएन, नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इम्युनिटी का मजबूत होना बेहद जरूरी है। अगर इम्युनिटी कमजोर हो तो कई तरह के वायरस हमला करते हैं। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए फेस मास्क को पहनने पर जोर दिया जा रहा है। शुरूआत से ही फेसमास्क को अनिवार्य रूप से पहनने के लिए सरकार कहती आ रही है। न सिर्फ देश में बल्कि विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इस बारे में कह चुका है कि फेस मास्क कोरोना को कम करने का सबसे सरल, सस्ता और अहम तरीका है। फेस मास्क को पहनने से इम्युनिटी बूस्ट होने की बात भी की गई है।
होता है इम्यून सिस्टम बूस्ट
ये रिपोर्ट ‘न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिकल’ में पब्लिश की गई है। इस रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि फेसमास्क पहनने से बॉडी का इम्यून सिस्टम बूस्ट होता है। इस बारे में, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया के जॉर्ज डब्ल्यू रदरफोर्ड ने बताया कि फेस मास्क बॉडी इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने के लिए ‘वैरियोलेशन’ की तरह काम कर सकता है।
कैसे होगी इम्युनिटी बूस्ट
विशेषज्ञों का कहना है कि फेस मास्क न सिर्फ कोरोना फैलाने वाले ड्रॉपलेट्स को दूर रखता है बल्कि दूसरे संक्रमणकारी तत्वों को छानने का काम करता है। मास्क हर सांस को फिल्टर कर देता है। इतना ही नहीं, सामान्य जुकाम या खांसी के भी वायरस मास्क की वजह से बाहर वातावरण में नहीं आ पाते।