एफएनएन, किच्छा : भारतीयम इंटरनेशनल स्कूलए में प्रतिवर्ष होने वाले खेल महोत्सवय स्पर्धा का दो दिवसीय समारोह अत्यंत हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे सर्वप्रथम विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्रों द्वारा मुख्य अतिथि श्रीकांत शर्मा टाटा प्लांट हैड विशिष्ट अतिथि रेड रोज़ स्कूल और के इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष एन एस धालीवाल, कोलंबस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मनोज खेरा, 5 सेंचुरी स्कूल के डायरेक्टर राणा रणबीर एवं स्टोन रिज विद्यालय के प्राचार्य संजीव स्टीफन के सम्मान में स्वागत गान की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
इसके पश्चात सम्मानित विशिष्ट अतिथियों ने विद्यालय के प्रबंधक राकेश गोयल फाउंडर भरत गोयल, गुरजीत सिंह कामरा, श्रीमती स्मृति गोयल, फाउंडर विद्यालय की प्रधानाचार्या रश्मि आनंद और उपप्राचार्य भूपेंद्र सिंह और अन्य विशिष्ट जनों के साथ कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए समस्त सदनों का निरीक्षण किया गया। समस्त सदनों द्वारा अपने अपने ध्वजा को हाथ में लिए हुए सुंदर मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। भारतीयम किड्स प्लेनेट के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा की गई नृत्य प्रस्तुतियों को देखकर बच्चों के साथ साथ दर्शक भी नृत्य में झूम उठे। छात्रों द्वारा किए गए कराटे तो दर्शक दीर्घा में रोमांच भर देने के लिए पर्याप्त थे। इसके पश्चात समस्त सदनों द्वारा प्रस्तुत ड्रिल ने वातावरण को जोश और उत्साह से भर दिया।
योग प्रस्तुति के माध्यम से छात्रों ने सभी को विस्मित तो किया ही साथ में स्वयं को स्वस्थ रखते हुए समाज को स्वस्थ रखकर स्वस्थ भारत की नींव की दिशा में एक सामाजिक संदेश प्रस्तुत किया । इसके पश्चात छात्रों द्वारा स्केट्स की प्रस्तुति ने मंडप में उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। भिन्न.भिन्न मनोरंजन कार्यक्रमों को देखकर विद्यालय का विशाल मंडप आनंद की भावना से ओतप्रोत दर्शक दीर्घा की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी।
क्रीडा महोत्सवश् के अंतर्गत छात्र.छात्राओं द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया। जैसे 100 मीटर एवं 200 मीटर में बालिका वर्ग एवं बालक वर्ग के लिए रिले प्रतियोगिताए बालक एवं बालिका वर्ग में लंबी कूद प्रतियोगिताए मनोरंजन दौड़ इत्यादि। 100 मीटर बालक वर्ग रिले प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए कोलंबियन एडवेंचर सदन के यशराज सिंह वासु अग्रवालए भावेश और जोरावर सिंह ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया कैरामाइन विंसेंट सदन के शिखर शिवेंदुए सुखराज और रमित गोयल ने 100 मीटर बालिका वर्ग रिले प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया माईटी मार्क्स सदन की महक रावतए अवनीत कौरए नवनीत कौर और हेत सैनी ने।
प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया कैरामाइन विंसेंट सदन की पिंकी, तृप्ति यक्षा पाठक और समृद्धि ने। मनोरंजन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल की सना परवीन द्वितीय स्थान पर गुरविंदर सिंह और तृतीय स्थान पर जैसलीन कौर ने विजय का प्रथम लहराया । इसी प्रतियोगिता में भारतीयम किड्स प्लेनेट विद्यालय से प्रथम स्थान कारज ज्योत सिंह द्वितीय स्थान कृष्णा अग्रवाल और तृतीय स्थान उरोज फातिमा ने प्राप्त किया ।
लंबी कूद प्रतियोगिता में बालिका वर्ग से प्रथम स्थान पर एस्ट्रो आर्या सदन की रिमझिम और द्वितीय स्थान पर कैरामाइन विंसेंट की पिंकी और बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर माईटी मार्क्स के जसप्रीत सिंह और द्वितीय स्थान पर एस्ट्रो आर्य के अंकित ने बाजी मारी। 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के वरिष्ठ बालक वर्ग में कैरामाइन विंसेंट सदन के सुखराज सिंह ने प्रथम और एस्ट्रो आर्या के रमित गोयल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के कनिष्ठ बालक वर्ग में प्रथम और द्वितीय स्थान पर क्रमशः जबनदीप सिंह और अर्जुन शुक्ला ने बाजी मारी ।
400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के वरिष्ठ बालिका वर्ग में माईटी मार्क्स सदन की महक ने प्रथम और कोलंबियन एडवेंचर की दृष्टि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रतियोगिता के कनिष्ठ बालिका वर्ग में प्रथम स्थान एस्ट्रो आर्या की मिलन और द्वितीय स्थान पर कोलंबियन एडवेंचर की सुखिरत कौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ट्रिपल जंप प्रतियोगिता के बालक वर्ग में कैरामाइन विंसेंट के शिवेंदु और विधान ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए सदन का मान बढ़ाया ।
800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में एस्ट्रो आर्या के अब्बास अली खान ने प्रथम और माईटी मार्क्स सदन के मोहम्मद जैद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में कैरामाइन विंसेंट की तृप्ति सिंह ने प्रथम और एस्ट्रो आर्या सदन की अविका अग्रवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शॉट पुट प्रतियोगिता में वरिष्ठ बालिका वर्ग के अंतर्गत कोलंबियन एडवेंचर की अवंतिका ने प्रथम स्थान और माइटी मार्क्स की महक रावत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
शॉट पुट प्रतियोगिता में वरिष्ठ बालक वर्ग के अंतर्गत कोलंबियन एडवेंचर की जोरावर सिंह ने प्रथम स्थान और कैरामाइन विंसेंट के तन्मय शुक्ला ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।