- जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में मृत घोषित किया गया
एफएनएन, अल्मोड़ा : धारचूला के पूर्व ब्लॉक प्रमुख कैलाश रावत नहीं रहे। हल्द्वानी लाते समय अल्मोड़ा में हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। करीब 55 वर्षीय पूर्व ब्लॉक प्रमुख कैलाश रावत पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। शनिवार को उनके परिजन उन्हें लेकर हल्द्वानी के लिए रवाना हुए। बाड़ेछीना में रावत का स्वास्थ्य बिगड़ गया। उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।