एफएनएन, किच्छा : प्रत्येक वार्ड वासी का दायित्व है कि वह अपने घर के आसपास स्वच्छता को बनाए रखने के लिए कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें उक्त वक्तव्य वार्ड सभासद प्रतिनिधि जुनैद ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत वार्ड 130 में सफाई अभियान चलाते हुए कहे।
दौरान उन्होंने प्रत्येक वार्ड वासी को कूड़ा कूड़े वहां में डालने तथा नैतिकता के आधार पर अपने वार्ड को साफ रखने हेतु प्रत्येक दिन वार्ड में पहुंचने वाले कूड़े वहां में कूड़ा डालने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने का दायित्व नगर पालिका के साथ-साथ प्रत्येक नगर के व्यक्ति का है ऐसे में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए दिए गए कूड़ा वाहनों को गीला व सुख कूड़ा अलग-अलग डालना चाहिए इस मौके पर अक्षय बाबा,अदनान ख़ान, अमान, नितिन मैसी आदि लोग उपस्थित थे।