एफएनएन, देहरादून : अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब ऐसे लोग बॉर्डर चेकपोस्ट पर ही कोरोना एंटीजन टेस्ट करा सकेंगे । उन्हें इस टेस्ट के लिए निर्धारित शुल्क देना होगा। कोरोना महामारी में अति संवेदनशील शहरों से बगैर जांच आने वाले व्यक्तियों के लिए यह टेस्ट अनिवार्य होगा। कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जारी गाइडलाइन में राज्य सरकार ने उक्त व्यवस्था को शामिल किया है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं।
अभी तक अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों को यात्रा से 96 घंटे पहले की कोरोना जांच रिपोर्ट लाने पर होम या इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन से छूट का प्रविधान रहा है। बगैर जांच राज्य में दाखिल होने वाले व्यक्तियों के लिए क्वारंटाइन अनिवार्य किया गया है। मुख्य सचिव ने बताया कि अब अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले व्यक्तियों को बॉर्डर चेकपोस्ट पर ही शुल्क का भुगतान कर कोविड टेस्ट की सुविधा का विकल्प मिलेगा। रिपोर्ट पॉजिटिव आने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति को पास के ही कोविड सेंटर में भर्ती कराया जाएगा।