एफएनएन, रुद्रपुर : पूर्व दर्जा राज्य मंत्री रहे कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरु ने अपनी राजनीति की दिशा बदल दी है। किच्छा छोड़ अब वह भीमताल विधानसभा पर फोकस कर रहे हैं। पनेरु इसी विधानसभा के गांव डालकन्या के रहने वाले हैं। यहां से क्षेत्र पंचायत सदस्य रहने के साथ ही ब्लॉक प्रमुख का चुनाव भी लड़ चुके हैं। यहां के लोगों का दुख दर्द भी वह अच्छी तरह जानते हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में अपना औरा बनाने के लिए हरीश पनेरु ने लोगों से मिलना जुलना तेज कर दिया है।
आपको बताते चलें कि हरीश पनेरू एनडी तिवारी सरकार में दर्जा राज्य मंत्री रहे। वर्तमान में वह उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हैं। अपनी राजनीति का बड़ा समय हरीश पनेरु ने किच्छा विधानसभा में संघर्ष कर गुजारा। किच्छा में उन्हें एंबुलेंस 108 के नाम से भी जाना जाता है। यह बात दीगर है कि पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में मौका नहीं दिया और वह कुछ दिन तक राजनीतिक परिदृश्य से अलग रहे लेकिन लोगों की समस्याओं को लेकर धरना या झंडा उठाते हुए देखे गए।
अब उन्होंने किच्छा विधानसभा को छोड़ भीमताल पर अपना ध्यान केंद्रित किया है और इसी विधानसभा में वह लगातार संघर्ष कर रहे हैं। उनका कहना है कि 15 साल उन्होंने किच्छा के लिए संघर्ष किया। अब भीमताल के लोगों के कहने पर यहां के लोगों की समस्याओं को उठा रहे हैं।
- ओखल कांडा के नरतोला गांव पहुंचे पनेरु
ओखलकाडा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम नरतोला पहुंचे पनेरू का ग्रामीणों ने घेराव कर खाद्य विभाग द्वारा दिए जाने वाले मिलावटी चावल के बारे में बताया। पनेरु ने लोगों को आश्वासन दिलाया कि इस बारे में जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाएंगे।