Sunday, December 22, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडनई टिहरी में राष्ट्रीय लोक अदालत में 411 मामलों का हुआ निपटारा,...

नई टिहरी में राष्ट्रीय लोक अदालत में 411 मामलों का हुआ निपटारा, पढ़िए कौन-कौन से थे मामले

एफएनएन, नई टिहरी: जिला विधिक सेवा प्राधीकरण की ओर से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) में 411 वादों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला न्यायालय के अलावा वाह्य न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें फौजदारी, विद्युत, जलकर मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, दीवानी वाद, वैवाहिक, घरेलू हिंसा, बैंक ऋण वसूली आदि से संबंधित वादों का निस्तारण किया गया।

  • इन-इन लोगों ने इतने वादों का किया निस्तारण

जिला न्यायाधीश योगेश कुमार गुप्ता की बैंच में 16 वादों का निस्तारण किया गया। कुटुंब न्यायालय प्रदीप कुमार मणि की बैंच में 12 वाद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद कुमार बर्मन की अदालत में 71 वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किए गए।

  • सिविल जज कीर्तिनगर शैलेंद्र कुमार की बैंच में 26 मामले का निपटान

सीनियर सिविल जज अविनाश कुमार श्रीवास्तव की बैंच में 45 वाद, अपर सीनियर सिविल जज की बैच में 49 वाद, सिविल जज निशा देवी की बैंच में 40 वादों का निस्तारण किया गया। इसके अलावा वाह्य न्यायालय सिविल जज नरेंद्रनगर शंभु नाथ सिंह की बैंच में 105, सिविल जज कीर्तिनगर शैलेंद्र कुमार की बैंच में 26 वादों का निस्तारण किया गया

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments