एफएनएन, किच्छा: भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के पर्व से पूर्व नगर के भारतीय वैश्विक स्कूल द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय परिवार की विभिन्न छात्र-छात्राओं ने भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप में उनकी अद्भुत प्रस्तुति प्रस्तुत की। कार्यक्रम के आयोजन पर विद्यालय प्रधानाचार्य पुष्पा निषाद ने बताया कि कार्यक्रम को प्रस्तुत करते हुए। विद्यालय की विभिन्न छात्र-छात्राओं ने भगवान श्री कृष्ण व राधा रानी की वेशभूषा पहन के नाट्य तथा उनकी नटखट प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया। उन्होंने बताया कि उनका प्रयास था कि भगवान श्री कृष्ण ने जिस प्रकार अपनी बाल लीलाओं के माध्यम से समाज को एक संदेश देने का प्रयास किया, वही संदेश बच्चों को अपने जीवन में उतारने के लिए बच्चो को परेरित किया जा सके, जिससे बच्चों में समाज हित में कार्य करने का जज्बा जागे उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि बच्चे विद्यालय के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम व त्योहारों की जानकारी हासिल कर पाए। इस मौके पर प्रीति, छाया, अर्चना, मीना, ममता, प्रवेश, अर्चना सिंह, संतोषी, याशिका, दीक्षा मौजूद थे।