एफएनएन, किच्छा : नगर के मार्डन जूनियर हाईस्कूल में रक्षा बंधन का त्यौहार धूम धाम से मनाया गया, इस दौरान स्कूल की बालिकाओं ने सहपाठियों को राखी बांध जीवनरभर अपनी रक्षा का वचन लिया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधक दिलीप सिंह जीना ने कहा के बच्चो को त्योहार की जानकारी देते बताया की परिवार के बाद स्कूल ही बच्चो की प्राथमिक शिक्षा का केन्द्र होता है ऐसे में बच्चो को त्यौहारो को लेकर स्कूल को जानकारी देनी चाहिए। इस दौरान छात्राओं ने स्कूली छात्रों को राखी बांधी व मिष्ठान खिलाकर आशीर्वाद लिया।