एफएनएन, किच्छा : विधायक तिलकराज बेहड़ ने अपने आवास विकास स्थित कार्यालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमे उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा प्राथमिक स्कूलों, जूनियर स्कूलों, हाइस्कूल तथा इंटर कालेजों की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए। जिसमे विधानसभा के समस्त प्राथमिक स्कूल जूनियर स्कूल तथा हाईस्कूल तथा इन्टर कालेजो के अंतर्गत अध्यनरत छात्र छात्राओं की संख्या, विद्यालय भवनों की वर्तमान स्थिति का एक उल्लेख तैयार किया जाए।
विधायक बेहड़ ने अधिकारियों से 10 दिन के अन्दर एक बुकलेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।विधायक बेहड़ ने कहा की वे स्वंय अपनी विधानसभा में 5 वर्ष के अपने कार्यकाल में 21 विद्यालय का पुनः उद्धार कराएँगे जिसकी शुरुवात उन्होंने आनंदपुर प्राथमिक विद्यालय से कर दी है, और अधिकारियों के द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद कुछ विद्यालयों का उद्धार जिलाधिकारी महोदय से मिलकर उनके माध्यम से करवाया जायेगा।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जी एस राजपूत, खंड शिक्षा अधिकारी डा० राजेन्द्र यादव तथा बीआर सी रुद्रपुर कैलाश चन्द सक्सेना, सी आर सी मोहम्मद आरिफ मलिक, सी आर सी नारायणपुर अजीत मिश्रा , सी आर सी दरऊ दीपक वर्मा, सी आर सी बरा खेमकरण शर्मा आदि थे।