Wednesday, September 17, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडवरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह...

वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत से की मुलाकात, शिक्षा के कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर की चर्चा

एफएनएन, रूद्रपुर : वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने एक शिष्ट मंडल के साथ प्रदेश के शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत से लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में मुलाकात कर उनसे आने वाले सहकारिता चुनाव के साथ साथ शिक्षा के कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को सहकारिता से जोड़ने के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं काफी सराहनीय हैं। इससे महिलाओं सहित प्रदेश के लाखों लोग स्वरोजगार की ओर प्रेरित हुए। चुघ ने कहा कि राज्य में किसानों को फसल उत्पादन के प्रति और जागरूक करने के साथ ही उन्हें कृषि से जुड़े अन्य रोजगार परक कार्यों के लिए प्रोत्साहित करना होगा।

जिनमे दुधारू पशु पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, भेड़ पालन, मधुमक्खी पालन आदि कार्य शामिल हैं। इसके लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने का आग्रह किया। चुघ ने कहा कि देवीय आपदा से प्रभावित किसानों को बैंक ऋण अदायगी में राहत देकर सरकार उनकी मदद कर सकती है। उन्होंने सहकारिता चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि निर्वाचित जन प्रतिनिधियों द्वारा बैठक के दौरान रखी जाने वाली क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान हो इसके लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाए। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लम्बे समय तक समस्याओं से न जूझना पड़े।

रावत ने शिष्ट मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा इस संदर्भ में समय समय पर आयोजित होने वाली अधिकारियो की बैठक में उन्हें सख्त निर्देश दिए जाते हैं। यदि कोई अधिकारी अपने कार्य में लापरवाही बरतता है तो इसकी जानकारी उन्हें दे। स्पष्टीकरण के पश्चात कार्रवाई अवश्य होगी। इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा अनिल चौहान, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा रामप्रकाश गुप्ता, टीवीएस अध्यक्ष गोपाल बोरा, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान, पूर्व नगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश चौहान, गोपाल पटवाल, रोहित गुप्ता सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments