एफएनएन, किच्छा : हिमालयन प्रोग्रेसिव स्कूल के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के द्वारा अध्यापकों के निर्देशन में विभिन्न विषयों से संबंधित मॉडल प्रदर्शनी आयोजित की। इस अवसर पर बच्चों की मेहनत तथा कौशल से निर्मित मॉडल तथा नृत्यादि कार्यक्रम को दिखाने के लिए अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। जिसमें विभिन्न विषयों से संबंधित नृत्य एवं नाटिका भी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नवरस पर बच्चों की प्रस्तुति रही जिसमें बच्चों ने विभिन्न रसों को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया।
सभी अभिभावकों ने बच्चों के द्वारा बनाए गए मॉडल की अत्यधिक प्रशंसा की तथा कर के सीखने को सराहनीय कार्य बताया। बच्चों के सतत विकास तथा प्रतिभा को देखकर अभिभावक खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम होने चाहिए जिससे कि बच्चे बहुत कुछ सीख सकते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने बच्चों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।