एफएनएन, किच्छा : आशा कार्यकत्रियों के विगत 7 माह से रुके हुए मानदेय को प्रदेश सरकार द्वारा एकमुश्त 6 करोड़ रूपए जारी करने पर आशा कार्यकत्रियों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के आवास पहुंचकर उनका आभार व्यक्त किया।
बताते चलें कि आशा बहनों का विगत 7 माह से वेतन रुका हुआ था जिस संबंध में उन्होंने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला से वार्ता की थी, इस संबंध में कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के प्रयासों से प्रदेश सरकार ने आशा कार्यकत्रियों के रुके हुए 7 माह का वेतन के भुगतान के लिए कुल 6 करोड़ों रुपए जारी किए।
आशा बहनों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का अंग वस्त्र भेंट कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आभार व्यक्त करने वालो में सिमरन कौर जसविंदर कौर, सुदेश, धनवंतरी, सोनिया, रेखा सक्सेना, पुष्पा भंडारी, पुष्पा शर्मा, शबाना बेगम, राजकुमारी, प्रीति समेत दर्जनों आशा बहन, नगर अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना, पूरन भट, धर्मराज जायसवाल, धर्मराज जायसवाल, सुरेंद्र चौधरी, राजेश कोली, चंदन जयसवाल उपस्थित थे।