
एफएनएन, किच्छा : किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ जी के द्वारा डोरादाम नाजिमाबाद में विधायक निधि से निर्मित कराए गये लंगर हाल का उद्धघाटन किया गया। आज इतवार को प्रातः विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़ डोराडाम में गुरुद्वारा साहिब में चल रहे अखंड पाठ में शीश नवाया और क्षेत्रवासियों की कुशलता की अरदास की, गुरुद्वारा प्रबंधक ने गौरव बेहड़ को सरोपा भेट कर गुरु घर का प्यार उन्हें दिया इसके पश्चात विधायक निधि से 10 लाख की लागत से निर्मित कराये गये लंगर हाल का उद्घाटन गौरव बेहड़ द्वारा फीता काट कर किया गया।
इस मौक़े पर गौरव बेहड़ ने कहा की क्षेत्र में विकास के कार्य बड़ी तेजी से करायेजा रहे है विधायक जी हर क्षेत्र का बराबर ध्यान रख कर कार्यों को करा रहे है डाम का क्षेत्र जो की उपेक्षाकृत काफी पिछड़ गया हैं यें विकास की दृष्टि में हमारी प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में आता हैं तथा हमारा दायित्व बनता हैं की किच्छा के साथ हि इस क्षेत्र में तरक्की हो यहाँ अधिक से अधिक साधन उपलब्ध कराये जाये, इसकी पश्चात गौरव बेहड़ ने वहां सभी के साथ लंगर किया और सभी क्षेत्रवासियों को बधाई दी।
इस दौरान किच्छा नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, ग्राम प्रधान मीना साहनी ,सुरजीत सिंह, बलदेव सिंह, बलवंत मनकीया, गोपाल सिंह नेगी, राक्षपाल सिंह,भजन सिंह,डाक्टर सावन लख्हा सिंह, मंगल सिंह,लाहौर राम,सुखविंदर सिंह चीमा, बलजीत सिंह,सबेग सिंह,दानिश मलिक, दीप हँसपाल, दलजीत कक्कड़, डिम्पल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।