
एफएनएन, किच्छा : कोतवाली क्षेत्र गोकुल नगर खुरपिया में पीपल का वृक्ष काटने का मामल संज्ञान में आया। वन विभाग के इंस्पैक्टर एस बी अधिकारी ने दल बल के साथ करवाही करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को काटी हुई लकड़ी के साथ कब्जे में लेकर लकड़ी तस्करों के विरुद्ध कानूनी कारवाही की है। एस बी अधिकारी ने बताया की पिछले काफी समय से वन विभाग के गोकुलनगर व खुरपिया में स्थित भूमि से पेड़ काटे जाने की सूचना मिल रही थी।
मुख बीर ने सूचना दी की लकड़ी तस्करों द्वारा पीपल का पेड़ काट कर ले जाया जा रहा है जिस टीम के साथ मिलकर कारवाही की गई तथा लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को घेर कर रोक लिया गया तथा चालक को पकड़ लिया जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मुख्य मुजरिम पुलिस के हात नही आ सका है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमे की कार्यवाही नहीं की गई है।