- किच्छा विधानसभा में विकास कार्य को लेकर हुई विस्तृत चर्चा
एफएनएन, रुद्रपुर : उत्तराखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और अपनी विधानसभा की समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने किच्छा में विकास कराए जाने वाली अहम योजनाओं का संज्ञान विधायक तिलकराज बेहड़ से लिया। बेहड़ ने किच्छा विधानसभा में तालाबों की खुदाई में हुए घोटालों की उच्च स्तरीय जांच, किच्छा बंडिया में हसली नदी में 150 मीटर डबल लेन पुल तथा गोला नदी में पुरानी गल्ला मंडी में 300 मीटर डबल लेन पुल जिसका सर्वे करा लिया गया है जल्द जल्द से जल्द निर्माण कराने की मांग की।
इसके साथ ही पंतनगर विश्वविद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया तथा उसके पुनः उद्धार कराए जाने, विद्युत आपूर्ति हेतु 200 विद्युत पोल लगाए जाने, अल्पसंख्यक क्षेत्रों के विकास कार्य कराये जाने, जरूरतमंद लोगों को अति शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने, राजकीय मॉडल डिग्री कॉलेज किच्छा का नाम डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के नाम कराए जाने की घोषणा करने की मांग की।
मुख्यमंत्री ने विधायक तिलकराज बेहड़ के सभी प्रस्तावों को बड़ी गंभीरता से सुना तथा सभी नई योजना के बारे में भी विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि वे अतिशीघ्र इन सभी योजनाओं और प्रस्तावों पर सहमति प्रदान करने का प्रयास करेंगे।