एफएनएन, रूद्रपुर : सोनिया होटल के समक्ष स्थित मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ मां शेरों वाली तथा श्री शनि देव महाराज की प्रतिमाओं की वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच स्थापना की गई।
इससे पूर्व वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी भारत भूषण चुघ व भाजपा एसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राज कोली के मौजूदगी में भव्य कलश यात्रा सोनिया होटल के पास मंदिर से प्रारंभ हुई जिसमे सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर प्रतिभाग किया। शोभा यात्रा चौरासी घंटा मंदिर से होते हुए कटोरी मंदिर, हनुमान मंदिर से विभिन्न गलियों में होते हुए वापस उसी मंदिर में पहुंची।
ढोल नगाड़ों के साथ कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें श्रद्धालु लोक भजन गाते हुए कलश यात्रा में चल रहे थे। उसके पश्चात मंदिर में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम हुआ। रम्पुरा ने सोनिया होटल के पास मंदिर में मां शेरावाली और शनि देव महाराज की प्रतिमाएं पंडित नरेश चंद्र शर्मा एवं राम भगत द्वारा विधि विधान के साथ स्थापित की गई।इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ, भाजपा एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राज कोली,ओम प्रकाश कोली, सुरेश कोली, रोहित कोली, सूरज कोली, आकाश कोली, सतीश कोली, राजेश कोली, विवेक कोली, दर्शन कोली, विक्की कोली, सूरज रोगा, सुनील कोली सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।