Thursday, February 6, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडकेदारनाथ गर्भगृह मामला: मंदिर समिति बताए 230 से 23 किलो कैसे हो...

केदारनाथ गर्भगृह मामला: मंदिर समिति बताए 230 से 23 किलो कैसे हो गया सोना, कांग्रेस ने उठाए सवाल

एफएनएन, देहरादून : कांग्रेस ने केदारनाथ मंदिर में सोने की परत के बारे में बैठाई जांच पर सरकार और मंदिर समिति के अध्यक्ष पर निशाना साधा है। पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मनीष खंडूड़ी ने कहा कि सरकार की जांच समिति क्या रिपोर्ट देगी यह सब पहले से जानते हैं। यह उत्तराखंड ही नहीं देश और दुनिया के करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा मामला है।

पूरे प्रकरण की हाईकोर्ट की निगरानी में न्यायिक समिति से जांच कराई जाए। कांग्रेस भवन में मीडिया से वार्ता में उन्होंने कहा कि इस प्रकरण को लेकर सरकार ने जो जांच बैठाई है उसमें कौन अधिकारी शामिल हैं, अब तक यह स्पष्ट नहीं है। जांच का परिणाम क्या होगा यह सब पहले से जानते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा वर्ष 2022 में श्री बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष ने समाचार पत्रों के माध्यम से 230 किलो सोने के चढ़ावे की बात कही थी। उनकी ओर से अब तक इसका खंडन नहीं किया गया।

मंदिर समिति के अध्यक्ष ने उस समय यह भी कहा था कि इसकी सुरक्षा के लिए 18 खच्चर और 19 कर्मचारियों की जरूरत है। उन्होंने कहा मंदिर में 23 किलो सोना है, इसका प्रमाण कैसे और किसने दिया। केदारनाथ में जो कुछ हुआ जब तक वह बाहर नहीं आएगा राज्य और देश की जनता इस संबंध में जवाब मांगती रहेगी। उन्होंने चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को भी उठाया। कहा- क्षेत्र में बैंक, सड़क और पेयजल की समस्या बनी है।

  • नैतिकता के आधार पर इस्तीफाफ दें

मार्ग चौड़ीकरण के नाम पर सतपुली, चौबट्टाखाल में सड़क किनारे से दुकानें हटाई जा रही हैं। दुकानें तोड़े जाने के बाद इसके लिए कोई विकल्प नहीं निकाला तो लोग कहा जाएंगे। कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी ने आरोप लगाया श्री बदरी-केदार मंदिर समिति की सांठगांठ से यह सब हुआ है। मंदिर समिति अध्यक्ष नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें। मीडिया से वार्ता के दौरान केसर सिंह नेगी, कविंद्र इष्टवाल, विकास नेगी, अजय रावत आदि मौजूद रहे।

पहले ही हम सबकुछ स्पष्ट कर चुके हैं, मनीष ऊपर से राजनीति में टपके हैं, उन्हें थोड़ा पढ़ लिखकर आना चाहिए, मंदिर समिति ने 230 किलो सोना चढ़ा यह बात कहीं और किसी भी स्तर पर नहीं कही, गर्भ गृह में सोना चढ़ने से पहले वहां 230 किलो वजन की चांदी की प्लेटें लगी थी, यह प्लेटें उतरी तो कुछ मीडिया कर्मियों ने अनुमान लगाया इतना चांदी था तो सोना भी इतना लगेगा। मंदिर समिति को सोने के वजन का तब पता लगा जब दानदाता ने बिल बाउचर दिया। इसमें 23 किलो सोना और एक हजार किलो तांबा है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments