
- कार्यक्रम में आम लोगों से ज्यादा दिखे भाजपा नेताओं के चेहरे
- अब खाली कुर्सियों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं कुछ नेता
एफएनएन, रुद्रपुर : महापुरुषों के नाम पर जब- जब राजनीति होगी तब- तब कुछ ऐसा ही नजर आएगा, जैसा कल रम्पुरा में नज़र आया। यहां अंबेडकर जयंती पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के कार्यक्रम की खासा चर्चा है। कार्यक्रम में खाली कुर्सियों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहे हैं। आम लोग ही नहीं, कुछ भाजपाई भी इन्हें शेयर कर रहे हैं। आपको बताते चलें कि इस कार्यक्रम को लेकर कुछ जनप्रतिनिधियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि जनता के बीच जनप्रतिनिधियों का असर नहीं रहा या फिर रम्पुरा में भाजपा कमजोर हो रही है।
शहर में महापुरुषों के नाम पर भी राजनीति शुरू हो गई है। अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर जहां घास मंडी से पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में शोभायात्रा निकली तो वहीं अगले दिन रम्पुरा के एक मंदिर में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की जनसभा को लेकर भाजपा के दिग्गजों ने ताकत झोंक दी थी।
विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल और समाज से जुड़े तमाम नेता इस कार्यक्रम को लीड कर रहे थे। शहर भर में इसके लिए होर्डिंग भी लगाए गए थे। खासा प्रचार-प्रसार भी हुआ और भाजपा नेताओं को बारी बारी इसकी सूचना भी दी गई। रम्पुरा में एससी वोटों का खासा प्रभाव है, इसको लेकर लाउडस्पीकर से भी प्रचार-प्रसार कराया गया लेकिन कार्यक्रम में बिछाई गई कुर्सियां खाली नजर आईं।
सूत्रों की माने तो चंद आम लोगों की भीड़ ही भाजपा जुटा पाई। उनसे ज्यादा भाजपा नेताओं के चेहरे नजर आ रहे थे। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि भाजपा के एक नेता से नाराजगी को लेकर लोग कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। कार्यक्रम सुपर फ्लॉप होने के बाद आम लोगों के साथ ही भाजपा के कुछ नेताओं ने भी खाली कुर्सियों के फोटो और वीडियो बना ली। अब न सिर्फ मीडिया को बल्कि आम ग्रुपों में भी इन्हें भेजा जा रहा है और इस कार्यक्रम को सुपर फ्लॉप बताया जा रहा है। हालांकि समाज के गणमान्य लोगों का कहना है कि जब-जब महापुरुषों के नाम पर राजनीति होगी ऐसे दिन देखने ही पड़ेंगे।

