एफएनएन, रुद्रपुर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री और किच्छा से विधायक तिलकराज बेहड़ ने आज एक बड़ा आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। बेहड़ ने कहा है कि सीपी शर्मा कांग्रेस के ही एक नेता को पैसा देकर महानगर अध्यक्ष बने हैं और पैसा लेने और दिलवाने वालों के नामों का वह जल्द मीडिया के सामने खुलासा करेंगे।
अस्वस्थता के बीच तिलक राज बेहड़ आज front news network से बात कर रहे थे। अपने एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बेहड़ ने कहा कि सीपी शर्मा की ताजपोशी के पीछे पैसा चला है और यह पैसा वरिष्ठ नेता को दिया गया है। उन्होंने इतना महत्वपूर्ण पद सीपी शर्मा को दिए जाने पर नाराजगी जताई और कहा कि संगठन से उनकी नाराजगी बिल्कुल है। उन्होंने कहा कि पिछले 6-7 साल से एक शख्स उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है और इस शख्स के कई आका हैं। उन्होंने कहा कि इस शख्स के पास बैठने वाला एक व्यक्ति जो उनके बेटे का दोस्त था और उनके घर में ही खाता पीता था, उसने शराब पीकर उनसे गाली गलौज की, हालांकि इस व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया और बाद में माफी मांगने पर छोड़ा। यह व्यक्ति आजकल इस शख्स का सलाहकार है। उन्होंने कहा कि इस शख्स की पूरी डिटेल इकट्ठी कर रहे हैं और पूरी पार्टी को भेजने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वह न कभी झुके हैं और न ही झुकेंगे।
उन्होंने सीपी शर्मा को कल का व्यक्ति बताते हुए कहा यह पता चल चुका है कि इस व्यक्ति ने महानगर अध्यक्ष बनने के लिए किसको पैसे दिए और किसने यह सेटिंग कराई ? उन्होंने कहा कि उन्होंने सिडकुल न लगाया होता तो सीपी शर्मा जैसे ठेकेदार भी पैदा न हुए होते। उन्होंने सीपी शर्मा से पूछा कि उनकी हैसियत क्या है, और उनके बराबर संघर्ष करके तो दिखाओ।
बेहड़ ने यह भी कहा कि अगर सीपी शर्मा इतने ही संघर्ष वाले होते तो पिछले दिनों जब रुद्रपुर से अतिक्रमण हटा रहा था तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके क्यों नहीं ले गई, जिन लोगों ने संघर्ष किया उनको पुलिस ने अतिक्रमण हटाने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, इन लोगों में बेहड़ ने गौरव बेहड़, जगदीश तनेजा, मीना शर्मा और राजकुमार ठुकराल का नाम लिया।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी के बीच उत्तराखंड के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर पर्यवेक्षक उनसे बात करते हैं तो वह इस प्रकरण को पूरा उनके सामने रखेंगे और जब तक कार्यवाही नहीं होती तब तक संघर्ष करते रहेंगे।